
यशवंत भंडारी की 13वी पुस्तक ” यथार्थ के धरातल” का विमोचन होगा नई दिल्ली मै
जिले के किसी को सारस्वत अतिथि मै रूप मै पहली बार आमंत्रित किया
झाबुआ क्षेत्र के वरिष्ठ साहित्यकार एवं समाजसेवी यशवंत भंडारी की 13वीं पुस्तक यथार्थ के धरातल का विमोचन आगामी 15 सितंबर 2024 को दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान सभाgrihw में वाडमय कला संगम के तत्वाधान मैं आयोजित सृजनाभिनंदन समारोह में होगा, इस अवसर पर श्री भंडारी को सारस्वत अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया जो की इस क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है
उक्त जानकारी देते हुए मिडिया प्रभारी रिंकू रुणवाल ने बताया कि इस क्षेत्र के प्रतिष्ठित समाजसेवी एवं साहित्यकार श्री यशवंत भंडारी की 13वीं पुस्तक यथार्थ के धरातल का विमोचन नई दिल्ली स्थित गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागृह में दिनांक 15 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय स्तर के साहित्यकारों साहित्यकारों की गरिमामय में उपस्थिति में संपन्न होगा, इस अवसर पर
श्री भंडारी का श्रेष्ठ साहित्य सृजन के लिए सृजनाभिन्दन साहित्य कार के के रूप में विशेष सम्मान किया जाएगा
अंतरराष्ट्रीय स्तर की ख्याति प्राप्त साहित्यकारों की गरिमामय उपस्थित मै पुस्तक विमोचन के साथ कई साहित्यकारो कलाकारो एवं
सामाजिक संगठनों के समाज सेवियों को भी सम्मानित किया जाएगा
कार्यक्रम के सूत्रधार विश्व कीर्तिमान धारक डॉ. राकेश जी छोकर सरहनपुर है