झाबुआ

कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों के तत्काल निराकरण के निर्देश दिए*

2 आवेदकों को कलेक्टर द्वारा आर्थिक सहायता दी गई*

*त्वरित निराकरण करते हुए आवेदक को बैटरी वाली मोट्रेड ट्राई साईकल प्रदान की गई*

           झाबुआ 24 सितम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को प्रातः 11 बजे जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
           कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रॉस समिति नेहा मीना के द्वारा सुश्री सावित्री पिता लालू मेडा निवासी रायपुरिया तहसील झाबुआ जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर के समक्ष 24 सितम्बर 2024 को जनसुनवाई में आवेदन प्रस्तुत कर बताया कि प्रार्थिया के पारिवारिक स्थिति ठीक नहीं है। वह विकलांग है, उसका पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है। कलेक्टर द्वारा तत्काल  10 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई।
आवेदिका गिरजा बाई पति स्व. सवेसिंह निवासी ग्राम समोई तहसील राणापुर जिला झाबुआ द्वारा कलेक्टर के समक्ष 24 सितम्बर 2024 को आर्थिक सहायता हेतु आवेदन किया था। कलेक्टर द्वारा तत्काल 5 हजार रुपये आर्थिक सहायता राशि दी गई।
             कलेक्टर द्वारा जनसुनवाई में श्री विशिया पिता कतिजा निवासी रुनखेड़ा पोस्ट पिपलिया तहसील एवं जिला झाबुआ द्वारा बैटरी वाली मोट्रेड ट्राई साईकल के लिए आवेदन किया गया पूर्व में सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग जन कल्याण विभाग को दान-दाताओं के माध्यम से प्राप्त बैटरी वाली मोट्रेड ट्राई साईकल प्रदान की गई।
              आवेदक रामगोपाल पिता कचदलाल पाटीदार द्वारा बताया पंचायत द्वारा दुकान आवंटित करवाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक करणसिंह मोहन निवासी ग्राम कागलखो तहसील रामा जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि परिवार खाद्यान्न पात्रता पर्ची पर भी राशन की सुविधा नहीं मिलने सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक प्रभु पिता रमेश वसुनिया निवासी मछलईमाला तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि प्रधान मंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदिका मीना पति राकेश डामोर निवासी बाचिखेड़ी तहसील पेटलावद जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि उसके पुत्र की स्कुल प्राचार्य द्वारा टीसी एवं रिजल्ट नहीं देने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
                आवेदक देवेन्द्र पिता श्री कमला शंकर शर्मा  निवासी करवड जिला झाबुआ खसरा नकल के कालम 12 में खेल मैदान शब्द हटाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक ग्राम पंचायत पिपलखूंटा के ग्राम पिपलखूंटा छोटी समस्त ग्रामीणजन द्वारा बताया गया कि नवीन गिट्टी कांक्रीट रोड बनवाने के सम्बन्ध आवेदन प्रस्तुत किया गया।   
                कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 66 आवेदन आए।
                 इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री सत्यनारायण दर्रो, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा एवं समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
क्रमांक 115/1314

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button