शारदा विद्या मंदिर में स्वावलंबन मेले का भव्य आयोजन: दीप प्रज्वलन से हुआ शुभारंभ, बच्चों के हुनर और आत्मनिर्भरता को मिला समाज का भरपूर समर्थन*
झाबुआ, 26 अक्टूबर 2024 – शारदा विद्या मंदिर, झाबुआ में आज स्वावलंबन मेले का सफल आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने हुनर और आत्मनिर्भरता का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मेले का उद्घाटन पद्म श्री रमेश जी परमार, शारदा समूह के संचालक श्री ओम शर्मा, किरण शर्मा, सीईओ अंबिका टवली और केशव विद्या पीठ की प्राचार्या वंदना नायर ने दीप प्रज्वलन के साथ किया।
संपूर्ण मेला विद्यालय की प्राचार्या दीपशिखा तिवारी और उपप्राचार्य मकरंद आचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ। शिक्षिका स्नेहा नायडू, निशा झाला सहित समस्त स्टाफ का भरपूर सहयोग रहा, जिन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रतिवर्षानुसार इस अवसर पर विद्यालय में लक्ष्मी पूजन कर भव्य आतिशबाजी का आयोजन भी किया गया, जिसने सभी को आनंदित किया और मेले के माहौल को और भी उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में बच्चों द्वारा बनाई गई आकर्षक हस्तनिर्मित वस्तुएं, स्वादिष्ट खाद्य सामग्री के स्टॉल और रोमांचक खेलों की विशेष व्यवस्था की गई थी। विद्यार्थियों ने अपनी रचनात्मकता और कुशलता का अद्भुत प्रदर्शन किया, जो मेले में उपस्थित अभिभावकों और समाज जनों के लिए आकर्षण का केंद्र बना।
अभिभावकों, छात्रों, और स्थानीय नागरिकों ने बड़ी संख्या में मेले में भाग लिया और बच्चों की वस्तुओं की जमकर खरीदारी की। साथ ही, बच्चों के द्वारा लगाए गए स्टॉल्स पर भीड़ उमड़ी, जिससे बच्चों का उत्साह चरम पर रहा।
शारदा विद्या मंदिर के स्वावलंबन मेले ने न केवल बच्चों की रचनात्मकता और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा दिया, बल्कि उन्हें समाज के साथ जुड़ने और आत्मविश्वास में वृद्धि करने का अवसर भी प्रदान किया। मेले में अभिभावकों और समाज जनों का सहयोग एवं समर्थन विद्यालय के इस उद्देश्य को सार्थक बनाने में सहायक सिद्ध हुआ।









