निश्छल सी अनमोल मुस्कान !!!
आज इंदौर के आस्था वृद्धाश्रम में बच्चों संग दिवाली की खुशियां बांटने का अवसर मिला। कार्यक्रम में ऐसा स्नेह और अपनत्व महसूस हुआ, जिसने मन को भीतर तक गदगद कर दिया। नन्हे चेहरों पर सजी निश्छल मुस्कान ने दिन को अविस्मरणीय बना दिया।
मां लक्ष्मी से यही प्रार्थना है कि इन बच्चों पर उनका आशीर्वाद सदा बना रहे। उनके जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का दीपक अनवरत जलता रहे। इस पावन दीप पर्व पर हर चेहरा रौशन हो और हर हृदय सच्ची खुशी से प्रज्वलित रहे।
कार्यक्रम में विधायक श्री रमेश मेंदोला जी, श्री हरिनारायण यादव जी, एमआईसी सदस्य श्री राजेंद्र राठौड़ जी, श्री चंदू शिंदे जी, सभापति श्री मुन्नालाल यादव जी सहित बच्चों की बड़ी संख्या में उपस्थिति ने इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।
