पुरुष दिवस पर
🙏🙏आदमी
आदमी है तो खूब सूरत
दुनिया हे,सभी कुछ करता हुआ
देश ,घर ,समाज को🌷🌷
साथ ले सभी के सुखद सुंदर जीवन की अद्भुत सोच चिंतन लिए
आदमी ही तो होता हैं प्रेम दया प्यार दुलार आशीर्वाद सभी को लिए
दुनिया की लगभग सभी उपलब्धी
उसके खाते की अद्भुत दौलत है🌷🌷
आदमी से ही जग ,दुनिया सब कुछ
सुखद अहसास करता हुआ है
सचमुच अद्भुत छवि लिए
अद्भुत ऊर्जा लिए
आदमी होता हैं🌷🌷
तभी तो दुनियाँ चल रही
दौड़ रही है
सुख समृद्धि और सुकून से
वंदनीय है यह ईश्वर की अद्भुत
रचना पुरुष
सचमुच वंदनीय है🌷🌷
जो जीवन में कुछ भी कर सकने का
अद्भुत। हौसला लिए
रहता हैं
देश के, दुनियाँ के तमाम
पुरुषों को ,आदमी को
इस सार्थक बेहद सुखद सुंदर
दिवस पर प्रणाम करता हूँ🌷🌷
उनके साहस को
ऊर्जा को
बहुत कुछ कर गुजरने की अद्भुत
ऊर्जा को
सत सत नमन करता हूँ🌷🌷🙏🙏
रामशंकर चंचल झाबुआ
मध्य प्रदेश
