Blog

जनसुनवाई में प्राप्त आवेदनों का समय सीमा में निराकरण करे – कलेक्टर*

झाबुआ 19 नवम्बर, 2024। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा मंगलवार को जिला मुख्यालय पर जनसुनवाई ली गई।
           आवेदक दिपक पिता भारतसिंह निवासी ग्राम रम्भापुर तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि वह विकलांग होने पर उसे शासन की योजना का लाभ दिलाये जाने एवं पेंशन चालु करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक योगेन्द्र पिता स्व.मगनलाल शाह निवासी झाबुआ द्वारा बताया गया कि नगर पालिका की दुकान क्रमांक 20 पर से अवैध कब्जा हटाकर मुझ वास्तविक हितग्राही को कब्जा दिलाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
          आवेदक दलिया पिता बादर डामोर एवं प्रभु पिता दलिया डामोर ग्राम सजेलीनानियासाथ तहसील मेघनगर जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि कई वर्षों से काबिज वन भूमि पर फलदार वृक्ष की खेती करने के संबन्ध में एवं किसी भी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करने एवं अनुमति व सूचना दिये जाने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
          आवेदक समस्त ग्रामवासीगण वाग फलिया मोरझरी ग्राम पंचायत मोरझरी तहसील थांदला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि ग्राम मोरझरी के वाग फलिया मे विद्युत डीपी की क्षमता 25 हा.पॉवर से बढ़ाकर 100 हा.पॉवर करने के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। आवेदक अकरम पिता गटीया गुंडिया निवासी ग्राम रोटला जिला झाबुआ द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक कुएँ के निर्माण के लिए स्वीकृत राशि  के भुगतान के सम्बन्ध में आवेदन प्रस्तुत किया गया।
           कलेक्टर नेहा मीना द्वारा सम्बंधित अधिकारियों को समस्याओं को समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। इस प्रकार विभिन्न विभागों से संबंधित जनसुनवाई में कुल 71 आवेदन आए।
            इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री भास्कर गाचले, डिप्टी कलेक्टर श्री हरिशंकर विश्वकर्मा, समस्त विभाग के जिला अधिकारी एवं तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button