बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्ययोजना अन्तर्गत विकासखण्ड स्तर के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण आयोजित*
झाबुआ 21 नवम्बर, 2024। बेटी बचाओं बेटी पढाओं कार्ययोजना अन्तर्गत 21 नवम्बर 2024 को विकासखण्ड स्तर के ब्लॉक रिसोर्स पर्सन का प्रशिक्षण आयोजन किया गया।
जिसमें ब्लॉक ट्रांसफोर्स कमेटी को प्रत्येक त्रैमासिक बैठक कर शासन द्वारा दिये गये मार्गदर्शन अनुसार गतिविधियों का कियान्वय कर मूल्यांकन किया जाना है। जिसमें बाल विवाह रोकथाम कार्यक्रम, शाला त्यागी बालिकाओं में स्कूल में प्रवेश, पोस्को प्रशिक्षण अन्य शासन द्वारा गतिविधियों क्रियान्वयन एवं निरीक्षण कर प्रत्येक त्रैमासिक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। प्रशिक्षण में पोस्को, किशोर न्याय अधिनियम, जेंडर आदि विषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में 06 विकासखण्ड के 42 प्रतिनिधियों द्वारा सम्मिलित हुए।
जिसमें सहायक संचालक श्रीमती म.बा.वि. झाबुआ वर्षा चौहान, एपीसी श्रीमती सीमा चौहान, परियोजना अधिकारी श्रीमती प्रियंका बुनकर, सुश्री सुनिता चौहान एवं निर्मल जिमी सारा संस्था द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।



