झाबुआ

❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼कलेक्टर द्वारा अंधत्व निवारण कार्यक्रम की समीक्षा की गयी*❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼

झाबुआ 07 फरवरी, 2025। कलेक्टर नेहा मीना द्वारा जिले में अंधत्व निवारण कार्यक्रम की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जानकारी से अवगत कराया गया कि जिले का वार्षिक लक्ष्य 4500 था जिसमें से 90 % मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये जा चुके है। शेष लगभग 1128 मोतियाबिन्द ऑपरेशन किये जाने है। जिले में 149 स्कूलो में 35000 से अधिक छात्र-छात्राओं के आंखों की जाँच कर लगभग 1792 चश्मे वितरित किये जा चुके हैं।
         कलेक्टर नेहा मीना ने शेष 1128 मोतियाबिन्द ऑपरेशन कराये जाने हेतु जिला अस्पताल एवं जीवन ज्योति अस्पताल मेघनगर के मध्य समन्वय कर ऑपरेशन हेतु ब्लॉकवार मैपिंग कर, कैलेण्डर बनाकर, मरीजो के मोबलाइजेशन किये जाने हेतु निर्देशित किया। इसी के साथ समस्त बीएमओ से सम्बन्धित ब्लॉक के मरीजो के मैपिंग और मोबलाइजेशन हेतु सीएचओ भौर ग्राम पंचायत सचिव के मध्य समन्वय कर लक्ष्यपूर्ति किये जाने हेतु निर्देशित किया।🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼❤️🌼
         कलेक्टर ने इसी वित्तीय वर्ष में लक्ष्य पूर्ण करने हेतु प्रतिदिन के अनुसार नेत्र रोग विशेषज्ञ के द्वारा सर्जरी किये जाने हेतु प्रतिदिन का शेड्यूल बनाकर मरीजों को पूर्व से ही सूचित किया जाए जिससे समयानुसार लक्ष्य प्राप्त किया जा सके। 🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼🤍🌼
         इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी एस बघेल, डॉ निसार पठान, बीएमओ उपस्थित रहे एवं गूगल मीट के माध्यम से जीवन ज्योति अस्पताल से संबंधित डॉक्टर जुड़े।

🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍❤️🤍🤍

Reporter ❤️🌼

🌼❤️ Rinku runwal 🙏💐-9425970791

Shabdabaan.in

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button