झाबुआ
रामनवमी पर विशेष

‘राम अद्भुत मंत्र है’
राम एक शब्द है
राम एक मन्त्र है
राम एक ताकत और ऊर्जा है
सचमुच भारत का राम
विश्व का अद्भुत अविरल
कल्याण का कारक है
कमाल की शक्ति है
इस नाम मैं
सम्पूर्ण विश्व की
सम्पति है यह नाम
ये नाम
हर जाति धर्म
हर गरीब अमीर
कोई भी कभी भी
कहीं भी याद कर
जाप कर पा सकता हैं
सुख चैन और सुकून
ये है वो निर्विकार
सभी को सुख चैन देने वाला
अद्भुत कमाल का मन्त्र
जिसका कोई आकार नहीं
जिसका कोई रूप नहीं
जिसकी कोई जाति धर्म
और देश नहीं
सभी का सभी के लिए
सदा ही सुख चाहता
राम एक महा शक्ति है
चाहिए आपकी आस्था
विश्वास और निष्ठा
राम शब्द के साथ
राम नाम के साथ
फिर हाँ फिर देखे कमाल
सुखद अहसास
हर पल
हर समय
प्रणाम करता हूँ
राम मय
राम ऊर्जा
राम ताकत
इस शब्द को
इस विश्व कल्याण मन्त्र को
डॉ रामशंकर चंचल
झाबुआ मध्य प्रदेश