
🌼🙏आज 16 जुलाई 2025 को भारतीय स्त्री शक्ति झाबुआ द्वारा प्राथमिक शाला मोजीपाड़ा में कन्या जागरूकता एवं स्त्री पुरूष समानता विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया🌼🙏 गया।



कार्यक्रम में लगभग 150 छात्र-छात्राओं द्वारा सहभागीता की गई। अर्चना सिसौदिया द्वारा संगठन की भूमिका के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया। संगठन की अंजु ने शर्मा द्वारा गुड टच, बेड टच के बारे में बच्चों के साथ अपने विचार साझा करते हुए बताया कि विद्यालय अथवा घर से बाहर यदि हमें कोई गलत इरादे से हमें टच करता है तो तुरंत ही अपने माता-पिता को बताना चाहिये। पूजा माथुर द्वारा स्त्री-पुरूष समानता पर प्रकाश डाला गया। भारतीय स्त्री शक्ति की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती किरण शर्मा ने बच्चों के साथ अपने विचार साझा करते हुए बताया कि बताया कि कोई भी व्यक्ति हमें गलत इरादे से छुता है तो इसकी सूचना तुरंत ही हमें अपने माता-पिता को देना चाहिए। स्त्री पुरूष समानता विषय पर उन्होनें अपने विचार व्यक्त करते हुए बताया कि आज के दौर में स्त्री भी पुरूष से कम नहीं है। घर की दहलीज से बाहर आकर आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, खेल, कला आदि क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही है तथा सशक्त राष्ट्र निर्माण में अपनी अहम भूमिका निभाते हुए अपना परचम लहरा रही है। श्रीमती शर्मा ने उपस्थित सभी बच्चों को बच्चांे को मंत्र और गीत सिखाये।
संगठन की रजनी पाटीदार ने बच्चों को खुब मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही तथा पढ़ाई से पूर्व ध्यान करने की सलाह दी।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापक अंजली सिसौदिया की उपस्थिति में नर्मदा डाबर, शीला परमार एवं विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम के सफल संचालन में शीला परमार का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में आभार शोभा राठौर द्वारा व्यक्त किया गया।
Reporter 🙏🌼🌼
🌼🙏 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in