ई-ऑफिस के क्रियान्वयन के लिए सभी निकाय के शाखा प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया*



झाबुआ, 16 जुलाई 2025। शासन के निर्देशानुसार सभी विभागों में ई-ऑफिस का क्रियान्वयन किया जाना है। इसी तारतम्य में कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग श्री पंकज सांवले के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय से विभागीय योजनाओं के आवेदनों को ऑनलाइन भेजे जाने हेतु सभी निकाय के शाखा प्रभारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में निःशक्त विवाह प्रोत्साहन योजना, कल्याणी विवाह सहायता योजना तथा अन्य पेंशन (वृद्ध/विधवा/दिव्यांग) योजनाओं को ऑनलाइन करना समझाया गया। फील्ड स्तर पर आ रही तकनीकी समस्याओं का किस प्रकार से समाधान किया जा सकता है यह बताया गया।
इस दौरान सामाजिक सुरक्षा अधिकारी श्री प्रियांक पाटीदार, श्री सुनील तिवारी तथा सभी जनपद/निकाय से शाखा प्रभारी , कम्प्यूटर ऑपरेटर उपस्थित रहे।
क्रमांक 84/813
Reporter 🙏🌼
🌼🙏 Rinku runwal 🙏🌼-9425970791
Shabdabaan.in