पल्स पोलियो अभियान का शुम्भारम्भ

दिनाक 23 जून से 25 जून 2024 (3 दिवसीय) पल्स पोलियो अभियान का जिला अस्पताल झाबुआ में माननीया सुश्री निर्मला भूरिया जी मंत्री महिला एवम बाल विकास विभाग मध्य प्रदेश शासन के द्वारा 21 बच्चो को दो बून्द जिंदगी की यानी पोलियो ड्रॉप पिला कर शुम्भारम्भ किया!!!
पूरे जिले में 1046 पोलियो टीम के द्वारा बूथ स्तर एवं घर घर जाकर 2 लाख 4 हजार जीरो से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई जाएगी!! इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बीएस बघेल, सिविल सर्जन डॉ एमएल मालवीय, आरएमओ डॉ सावन सिंह चौहान, डीपीएम आरआर खन्ना, सिकल सेल नोडल डॉ सन्दीप चोपड़ा, श्री कैलाश चरपोटा, मीडिया प्रभारी श्री प्रेम डेनियल, अस्पताल मैनेजर श्री अखिलेश बघेल, भारत बिलवाल स्टीवर्ड सुनील कानूनगो एवम अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!!