ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में रोटरी क्लब अपना मेघनगर ने वितरण की कैडबरी चॉकलेट बिस्किट एवं अन्य खाद्य सामग्री*

*रहीम शेरानी झाबुआ*
मेघनगर विकास खंड के सरकारी स्कूल के हजारों बच्चों को रोटरी क्लब अपना के माध्यम से लाखों रुपए के केंटरबरी कम्पनी के उच्च क्वालिटी के बिस्कुट -चॉकलेट मशाला मिल्ट (दलीया) आदि बड़े बड़े पेकिंग में खाद्य सामग्री लगातार वितरण की जा रही हैं !
रोटरी क्लब अपना मेघनगर के माध्यम से आदिवासी बाहुल्य झाबुआ जिले के ग्रामीण क्षेत्र की सरकारी स्कूलों में केंटरबरी कम्पनी की 5 स्टार चॉकलेट बिस्किट माला मिल्ट जेम्स सेलिब्रेशन पेकेट जैसी अन्य खाद्य सामग्री बच्चों के लिए देने वाले इन्दौर महानगर के रोटरी मण्डल 3040 के पूर्व मंडलाध्यक्ष डॉक्टर गजेंद्र सिंह नारंग है !
मेघनगर रोटरी क्लब अपना के संस्थापक अध्यक्ष श्री भरत मिस्त्री के पास पंचमहाल गुजरात ट्रांसपोर्ट कंपनी इंदौर के मालिक अलंकार जैन भी ट्रांसपोर्टिंग का भाड़ा नहीं लेते है वेसे भी पंच महाल गुजरात ट्रांसपोर्ट कंपनी द्वारा पिछले लगातार 10 वर्षों से रोटरी का कोई भी सामान का आता है तो उसका भाड़ा नहीं लेते हैं ट्रांसपोर्ट के मालिक अलंकार जैन का कहना हैं कि मेघनगर में रोटरी क्लब अपना धरातल पर सच्ची सेवा कार्य करता हैं !
साथ ही इसी कड़ी में सेवा कार्य में यहां के हम्माल भी अपनी सहभागिता में पिछे नहीं हटते हुए
अपनी मानवता दिखाते ग्रामीण बच्चों के लिए आई हुई लाखों रुपए की सामग्री के बड़े-बड़े कार्टून थेले खौखे
की हम्माली भी नही लेते हैं
ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए निःशुल्क वितरण होने वाली खाद्य सामग्री चॉकलेट बिस्किट मशाला मिल्ट (दलिया) आदि होने वाली सामग्री का मेहनताना नहीं लेकर सच्ची मानव सेवा का फर्ज दिल से निभा रहे हैं !