*रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन*
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय झाबुआ की कार्यकारिणी समिति की बैठक कलेक्टर महोदय/अध्यक्ष रोगी कल्याण समिति झाबुआ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
कलेक्टर नेहा मीना द्वारा निर्देशित किया कि हॉस्पिटल मे वॉटर प्रुफिंग का कार्य कर मॉनिटरिंग से करवाये, चयनित ब्लैक स्पॉट्स पर कैमरा इन्स्टालेशन कराये, दुकानो के लीज के तहत नवीनीकरण कराये, प्रायवेट रूम का अपग्रेडेशन कराए जाने , सेन्ट्रलाइस्ड आर ओ के माध्यम से पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देशित किया।
रेड क्रॉस की समिति की बैठक मे जन औषधि केन्द्र को तैयार कर प्रगति के सम्बन्ध मे जानकारी से अवगत कराया गया कि जगह के चिन्हांकन के पश्चात, फार्मासिस्ट का पंजीयन कर लिया गया है।
इसी के साथ रेड क्रॉस ऑडिट कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया एवं सिकल सेल एनीमिया के यूडीआईडी कार्ड बनाये जाने के निर्देश दिये गये।
इस दौरान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेंद्र सिंह चौहान, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री बी एस बघेल , कार्यपालन यंत्री लो. नि. विभाग श्री आरिफ अहमद गौरी,नैत्ररोग विशेषज्ञ जि. चिकि. झाबुआ डॉ. जी.एस. अवास्या, चिकित्सा अधिकारी जि. चिकि. झाबुआ डॉ. सोनल राव, अस्पताल प्रबन्धक जि. चिकि. झाबुआ श्री अखिलेश बघेल उपस्थित रहेंगे।
क्रमांक 57/1256