*जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में गेल की सामाजिक दायित्व निगमन योजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों को सहायक अंग उपकरण उपलब्ध कराने हेतु आयोजित हुआ शिविर*
कलेक्टर नेहा मीना के निर्देशानुसार दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में जिले के दिव्यांगजनों को सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरण उपलब्ध कराने हेतु गेल की निगमित सामाजिक दायित्व योजना के अंतर्गत एलिम्को के सहयोग से दिव्यांगजनों का परीक्षण शिविर बुधवार को आयोजित किया गया प्रातः 11:00 से प्रारंभ हुए इस शिविर में जिले की सभी जनपदों एवं स्थानीय निकायों के दिव्यांगजन जिन्हें सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरणों की आवश्यकता थी ने शिविर में आकर आकर योजना का लाभ लिया।
सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के उपसंचालक पंकज सांवले ने बताया कि जिले की सभी जनपदों एवं स्थानीय निकाय के दिव्यांग जनों को शिविर में लाने हेतु प्रथक से निर्देशित किया गया था साथ ही एलिम्को की टीम द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले उपकरणों की एक स्लिप प्रति दिव्यांग हितग्राही को उपलब्ध कराई गई उपलब्ध कराई गई स्लिप के अनुसार ही दिव्यांगजनों को निर्धारित किए गए उपकरण वितरण शिविर आयोजित कर उपलब्ध कराए जाएंगे।
एलिम्को से आए सहायक मैनेजर धर्मेंद्र यादव ने बताया कि बताया कि ऐसा परीक्षण शिविर पुनः आयोजित किया जाएगा जिसमें इस शिविर में नहीं आ सके दिव्यांगजनों का परीक्षण कर उन्हें उपलब्ध कराया जाए वाले सहायक एवं कृत्रिम उपकरण का निर्धारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें विगत 3 वर्षों में किसी भी प्रकार के सहायक एवं कृत्रिम अंग उपकरण प्राप्त नहीं हुए हैं वह इन शिविर में आकर लाभ प्राप्त कर सकते हैं। शिविर में दिव्यांग हितग्राहियों को अपना आधार, यू डी आई डी कार्ड, गरीबी रेखा का राशन कार्ड, की दो-दो फोटो प्रतिलिपि के साथ ही 2 पासपोर्ट साइज के फोटो अनिवार्य रूप से लाना होगा। शिविर में गेल झाबुआ के अधिकारियों ने उपस्थित होकर शिविर का निरीक्षण किया।
शिविर में झाबुआ रामा पेटलावद के समग्र सुरक्षा अधिकारी जिला दिव्यांग पुनर्वास के कर्मचारी एवं सामाजिक न्याय विभाग के कर्मचारी ने पूर्ण सहयोग किया।
क्रमांक 56/1255