
अलीराजपुर रेल्वे पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब की बोलेरो,थोड़ा अजीबो गरीब है । पर जी हा अलीजारपुर जिले में पुलिस व आपकारी का काम ,रेलवे पुलिस ने किया है । दरअसल मामला अलिराजपुर जिले के जोबट का बताया जा रहा है । यहां रेल्वे खंबे पर एक बोलेरों आकर ठुक गई । अब रेल्वे अधिकारी जब वहा पहुंचे तो देख हैरान हो गए । क्योंकि बोलरो में माउंट बीयर का जखीरा भर रखा था । वहा पर स्थित कुछ लोगो ने अधिकारियो से बात करवाना भी चाही ,लेकिन बात नही बनी ,बताया जा रहा है की बुलेरो व शराब दोनो जप्त कर ली गई है । वही
जो चालक था ,शराब के नशे में धुत था ,साथ ही मंत्री नगर सिंह चौहान व, सांसद अनीता चौहान का ,भांजा रंजित ,बताया जा रहा है , राजनिति और अवैध शराब दोनों को लेकर आज यह खबर जन चर्चा का मुद्दा बनी हुई है । वही जोबट रेलवे स्टेशन पर नशें में धूत होकर खंभे से बोलेरो गाड़ी ठोकना,और वहीं पर शराब के नशे में सोया हुआ पुलिस को मिलना ,फिलहाल कोई खास आगे की जानकारी नहीं मिली है ,पुलिस प्रशासन व राजनेता मोन है ,