जैनरगुत्ती (कर्नाटक) में पट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर महाराज ससंघ मंगल प्रवेश से हो गया जंगल में मंगल
🙏💐राजेश जैन दद्दू🙏💐
💐🙏जयदु जिणिंदो महावीरों |समाधिष्ट आचार्य विरागसागर महाराज जी के चमकते सितारे चर्या शिरोमणि शताब्दी देशना चार्य आचार्य श्री विशुद्धसागर महाराज जी ससंघ का जैनरगुत्ती (कर्नाटक) में मंगल प्रवेश से हो गया जंगल में मंगल🙏💐
🙏धर्म समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने कहा कि आध्यात्म योगी, चर्या शिरोमणी, वितरागी श्रमण – संस्कृति के आध्यात्मिक सद्गुरू, दिगंबराचार्य विशुद्धसागरजी महाराज जी के साथ उनके 19 शि शिष्यों का जैनरगुत्ती (कर्नाटक) में भव्य मंगल प्रवेश हुआ |💐
*चर्या शिरोमणी आचार्य श्री विशुद्धसागर महाराज जी
🙏जैनरगुत्ती पंच कल्याणक महोत्सव में आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी और 19 जैन मुनियों का जैनरगुत्ती समाज जन ने भव्य मंगल प्रवेश करवाया एवं समाज जन ने किया भव्य स्वागत
आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी और आचार्य श्री चंद्रप्रभू सागर महाराज जी के भव्य मंगल मिलन ने उपस्थित समाज जन श्रद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया| जैनरगुत्ती में हजारों समाज श्रेष्ठियों के गगन चुम्बी जयघोष के मध्य ऐतिहासिक मिलन संपन्न हुआ।💐🙏
💐🙏 जैनरगुत्ती में पंचकल्याणक महोत्सव में भक्ति का जन सैलाब उमड़ पड़ा। आचार्य श्री विशुद्ध सागर महाराज जी के सानिध्य में जिन बिम्ब पंचकल्याणक महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित होंगे। मंगल अगवानी में महाराष्ट्र,कर्नाटक, मध्य प्रदेश इत्यादि राज्यों के धर्मावलंबी उपस्थित रहे।
*नमोस्तु शासन जयवंत हो |💐🙏
